Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्र संघर्ष मोर्चा ने PM और CM का फूंका पुतला

Chhapra: छात्र संघर्ष मोर्चा (एआईएसएफ, एसएफआई, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, आईसा, छात्र रालोसपा) ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

इससे पहले छात्रों का एक जत्था नगरपालिका मैदान से निकला जो हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्ती के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहुंचा. जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर की गई बर्बर लाठीचार्ज एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीट खाली रहने के बाद भी नामांकन नहीं होने से छात्र काफी आक्रोशित थे.


छात्र नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की यह तानाशाही सरकार देश के शिक्षण संस्थानों सहित सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेच कर बर्बाद कर देना चाहती है. जेएनयू के शांतिपूर्वक सांसद मार्च कर रहे छात्रों पर किए गए बर्बर हमले की जितनी घोर निंदा की जाए कम है. आज हमारी लड़ाई केंद्र एवं बिहार राज्य सरकार दोनों से है जिनके कारण जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ऐसी हालत बनी हुई है. नामांकन, त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम के लिए छात्र दर-दर भटकने को मजबूर हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो चुका है और लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

छात्रों ने कहा कि हम मांग करते हैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं सत्र-2019-21 के बचे हुए सीटों पर जल्द नामांकन लिया जाए, घोषित परीक्षा फल में बड़े पैमाने पर त्रुटि में सुधार जल्द सुधार कर छात्रों को अंकपत्र वितरित किया जाए, जेपीयू में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किया जाए. कुलपति तानाशाही रवैया छोड़ छात्र- कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना बंद करें.

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य पार्षद अमित नयन, जन अधिकार छात्र परिषद् के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, एसएफआई के
सद्दाब अहमद मजहरी, रूपेश कुमार, छात्र राजद के अमर कुमार उर्फ बाबा, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, आईसा के जिला सचिव अनुज दास, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, वासु कुमार, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, आनंद यादव रंजीत कुमार सिन्हा, सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Exit mobile version