Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जानकारी के अभाव में बीएड में नामांकन से वंचित हो रहे है विद्यार्थी: छात्र राजद

Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने जेपीयू में बीएड के काउंसिलिंग में नामांकन कमिटी के द्वारा स्पष्ट नोटिस जारी नही किये जाने के खिलाफ़ नोटिस जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्रो को काउंसिलिंग कराने में काफी परेशानी हो रही है, यही कारण है छात्र ज्यादा अंक लाने के बावजूद भी बीएड में नामांकन से वंचित हो रहे है.

उन्होंने बताया कि यह समस्या अधिकांश आरक्षित कोटे के छात्रो को हो रही है, ऐसा प्रतित होता है कि नामांकन कमिटी ने अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए ही आरक्षित कोटे के छात्रो को बुला कर अनारक्षित कोटे के छात्रों के साथ नामांकन करा लिया जा रहा है. जिन छात्रो से निजी स्वार्थ नही मिला उनको समय पर जानकारी नही दिया जा रहा है.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जेपीयू के कुलपति से मांग करते हुए कहा कि समय पर जानकारी नही मिलने के कारण बहुत से ऐसे छात्र है, जिनका काउंसिलिंग छूट गया है उनका पुनः बुलाकर काउंसिलिंग कराया जाये.

Exit mobile version