Chhapra: उच्च माध्यमिक स्कूल, कोन्ध भगवानपुर कोड संख्या 41191 का परीक्षा केन्द्र बदल दिया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेश के आलोक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक स्कूल, कोन्ध भगवानपुर कोड संख्या 41191 का परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र कॉलेज छपरा, कोड संख्या 4124 निर्धारित था, को परिवर्तित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा गॉर्मेन्ट पोल्टेक्निक, मढ़ौरा जिसका कोड संख्या 4109 पर सम्पन्न होगी.
इस आशय की जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.