बोर्ड परीक्षा में सन्त जोसेफ के छात्रों ने बिखेरा जलवा

बोर्ड परीक्षा में सन्त जोसेफ के छात्रों ने बिखेरा जलवा

Chhapra: सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छपरा के गरखा स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. संत जोसेफ एकेडमी के कई छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन किया है.

विद्यालय के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा ऐसे ही भविष्य में बेहतर करते रहें. विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की लगन के कारण ही आज इतना बढ़िया रिजल्ट आ रहा है. जिसमें रितिका कुमारी 94%, ऋचा पटेल 92.4%, रवि कुमार सिंह 91.6%, सुप्रिया सिद्धि 91.2%, शास्वत पराशर 89.8%, राहुल कुमार 88.4%, कली कुमारी 88.4%, अनुष्का आर्यन 87%, ऋषभ कुमार सिंह 86%, आदित्य आनंद तिवारी 85.6%, रौशन कुमार 83.8%, आदित्यवर्धन जय सिंह 82.4, आदर्श राज 81.8 %, विश्वजीत कुमार सिंह 81.6 %, आशीष कुमार 80.2%, ख़ुशी कुमारी ने 80.2 % अंक अर्जित किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें