Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कैंसर के रोकथाम के विषय पर जयप्रकाश विश्विद्यालय में हुई परिचर्चा

छपरा: जय प्रकाश विश्विद्यालय के सिनेट हाल में ‘कैंसर के रोकथाम में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका’ विषयक परिचर्चा का गुरुवार को आयोजन किया गया.

परिचर्चा का उद्घाटन एवं अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए पौराणिक मंत्रो एवं वैज्ञानिक शोध का प्रयोग किया जा सकता है.

वही मुख्य वक्ता ख्याति प्राप्त कैंसर चिकित्सक पद्मश्री डॉ जेके सिंह ने बताया कि विश्व में 60 लाख एवं भारत में 10 लाख कैंसर पीड़ित हैं. इसके रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
मंच सञ्चालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूनम सिंह ने किया. जानकारी विश्विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने दी.

Exit mobile version