एसएफआई ने राजेन्द्र महाविद्यालय से शुरू किया सदस्यता अभियान

एसएफआई ने राजेन्द्र महाविद्यालय से शुरू किया सदस्यता अभियान

Chhapra: भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) ने राजेन्द्र महाविद्यालय से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सदस्यता अभियान के पहले दिन 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने एसएफआई की सदस्यता को ग्रहण किया और शहीदे-आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया.
इससे पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा की छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं छात्रों की प्रगति के लिए लगातार संघर्षरत है. देश के छात्र-युवाओं की हालत में बदलाव के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष तेज करने की जरूरत है. वही सदाब अहमद मजहरी ने छात्रों से कहा कि देश की शैक्षणिक हालत को बदलने के लिए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ कर नये भारत के निर्माण में अहम योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए.
सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से पंकज कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार, पवन कुमार राम, कल्पनाथ राम, सन्नी कुमार राय मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें