Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BSEB: जानिए, कब आएगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे कब आएंगे इसको लेकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के नतीजे 20 मई से 25 मई के बीच जारी किए जाएंगे. बीएसईबी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजीव दुबे ने इस बात की पुष्टि की है. इसलिए स्टूडेंट्स कंफ्यूज न हों रिजल्ट घोषित होने में समय लगेगा.

बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद मैट्रिक के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअसल ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अलावा टॉपर का नाम फाइनल होने पर उसकी कॉपियों की जांच और साक्षात्कार भी कराया जाएगा. बता दें कि इस बार टॉपरों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उनसे भी बातचीत की जाएगी. इसलिए कहा जा रहा है कि रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है.

Exit mobile version