Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BSEB: 210 स्कूलों की रद्द हुई है मान्यता, मैट्रिक में एक लाख घटे परीक्षार्थी

Patna: इस वर्ष इंटर रजिस्ट्रेशन में दो लाख 82 हजार रजिस्ट्रेशन कम हो गये हैं. बीते वर्ष 2016 में इंटर परीक्षा में जहां, बिहार भर से दस लाख 50 हजार विद्याार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, इस वर्ष इनकी संख्या घटकर सात लाख 68 हजार हो गयी है.

इतना ही नहीं, मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में भी एक लाख रजिस्ट्रेशन कम हो गये हैं. बीते वर्ष मैट्रिक में जहां, 14 लाख 65 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, इस बार इनकी संख्या 13 लाख 75 हजार ही है. हालांकि दो दिनों में कुछ रजिस्ट्रेशन बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन पिछले साल के बराबर संख्या होने की उम्मीद नहीं है. गौरतलब है कि मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. वहीं, इंटर का परीक्षा फॉर्म तीन से 9 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ और विलंब शुल्क के साथ 10 से 12 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं.

बीते वर्ष 210 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर देने से फर्जी परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने की संख्या कम हो गयी है. इसी कारण से रजिस्ट्रेशन बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम हुआ है.
-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति.

Exit mobile version