Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ब्रज किशोर किंडरगार्डन में आरंभ हुई ऑनलाइन पढ़ाई, घर बैठे पढ़ेंगे बच्चे

Chhapra: वैश्विक महामारी को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन के बीच ब्रज किशोर किंडरगार्डन की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई है. उन्होंने बताया कि कर्मठ, योग्य, कुशल और प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा मिले मार्गदर्शन और अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों को घर बैठे सुरक्षित रखकर ऑनलाइन पढ़ाई देने का सुअवसर प्रदान किया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो और उनका पाठ्यक्रम भी समय से पूरा हो.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के वजह से बाधित हो रही पढ़ाई नई मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़कर निराश बच्चे और उनके अभिभावक काफी खुश और संतोष दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिपुष्टि ऑनलाइन के जरिए ही सकारात्मक तरीके से शिक्षकों को देंगे. इस माध्यम से बच्चे घर में रहकर नियमित पढ़ाई और शिक्षकों से मिले गृह कार्य में आई कठिनाई को एक दूसरे से साझा कर हल कर सकेंगे.

इस संबंध में अभिभावकों से मिले योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और घर में स्वस्थ और सुरक्षित रहने का संदेश दिया.

Exit mobile version