Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के 15 केन्द्रों पर आयोजित होगी BPSC की परीक्षा

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60 वी से 65 वीं (सम्मिलित प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा  दिनांक 12 फ़रवरी (रविवार) को 12:00 बजे अपराह्न से 2 बजे अपराह्न तक शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
 
जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 15 परीक्षा केन्द्रां में कुल 8,500 परीक्षार्थी भाग लेगें. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकरी, कोषागार पदाधिकारी, स्टैटिक, पेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकरी एवं अन्य परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों की आवश्यक निर्देश निर्गत किया गया है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा संयोजक एवं केन्द्राधिक्षकों को परीक्षा में आपेक्षित सहयोग प्रदान करने के उदेश्य से आयोग के निर्देश के आलोक अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के परिसर मे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जो अपराह्न के 4ः00 बजे तक संचालित रहेगा.

Exit mobile version