Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्विद्यालय में भारतरत्न बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की मनायी गयी जयंती

Chhapra: बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती  के अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बाबा साहब के तैल चित्र पर कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई एवं पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं सभी आगन्तुकों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।

तत्पश्चात विश्वविद्यालय वक्ता प्रो अजीत कुमार तिवारी ने बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के अर्थशास्त्रीय योग्यता एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में उनके योगदान पर ध्यान आकृष्ट कराया। विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार ने समाजिक विषमताओं के विरुद्ध प्रभावकारी निर्णय लेने तथा सामाजिक समरसता कायम करने वाले भारत रत्न बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नमन किया।

कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सिर्फ उनके सामाजिक ताने बाने को संतुलित करने हेतु किये गये प्रयासों तक ही उनके व्यक्तित्व को सीमित करने की जरूरत नहीं, बल्कि इसके अतिरिक्त उनके दूरदर्शी विचारों को जानने एवं समझने की आवश्यकता है।

मंच संचालन प्रो हरिश्चंद्र ने किया ।

Exit mobile version