Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड: एकेडमिक कैलेंडर जारी, 17 फरवरी से मैट्रिक-3 फरवरी से इंटर परीक्षा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. 2019-20 सत्र में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया. कैलेंडर के मुताबिक बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक होगी. जबकि इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक होगी.

इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा की तारीख की भी एकेडमिक कैलेंडर में जानकारी दी गई है. बिहार बोर्ड के कार्यालय में एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के मौके पर अध्‍यक्ष आनंद किशोर के अलावा अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे.

वर्ष 2020 में इंटरमीडिए की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी और यह 13 फरवरी तक चलेगी. इस तारीख के अंदर तीनों संकायों (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की परीक्षा होगी. वहीं, 10 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी.

वर्ष 2020 में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. यह 25 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जरवरी तक चलेगी.

Exit mobile version