Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने लिया पृथ्वी बचाने का संकल्प

Chhapra: छपरा शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में प्रातः कालीन वंदना के उपरांत बिहार पृथ्वी दिवस के संबंध में बच्चों को अवगत कराया गया. पृथ्वी को पूर्णरूपेण सुरक्षित रखने और बचाने के संबंध में विचारों को विधिवत तथा शास्त्रवत बताया गया. इस दौरान बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि पर्यावरण संतुलन के लिए वह सदैव सचेत रहेंगे. वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे. तालाब नदी पोखर को प्रदूषित नहीं करेंगे. साथ ही जल का दुरुपयोग बिल्कुल ना करेंगे.

इसके अलावा बच्चों को नल के इस्तेमाल के बाद उसे बंद करने के लिए संकल्प दिलाया गे. साथ ही आवश्यकता अनुसार बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करने को कहा गया. इसके अलावा अपने घर और स्कूल को साफ रखना, कूड़ा कचरा निर्धारित कूड़ेदान में डालना , प्लास्टिक का उपयोग बंद करके कपड़ा या कागज के थैला का इस्तेमाल करना. पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव. साथ ही नजदीक के कार्य के लिए पैदल अथवा साइकिल का इस्तेमाल करना ना कि मोटर गाड़ी का इस्तेमाल. वहीं कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करना और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया.

इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने संकल्प लिया. साथ हु स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी मौजूद रहे. उक्त जानकारी स्कूल के प्रबंधक अजित सिंह ने दी.

Exit mobile version