Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU को छोड़कर सूबे के विवि शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मिली मंजूरी

Patna: राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में विश्वविद्यालयों के करीब 40 हजार शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों (जेपी विवि, छपरा और टीएमबीयू को छोड़कर) के सितंबर माह के वेतन के भुगतान के लिए 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के बकाया सेवांत लाभ के भुगतान के लिए भी 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि वेतन मद में कुल 782 करोड़, नौ लाख, 25 हजार 100 रुपये की स्वीकृति दी गयी. इनमें 544 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि मार्च से अगस्त तक के वेतन की राशि का समायोजन किया गया है. सितंबर व अक्तूबर का वेतन बकाया है. मालूम हो कि राज्य में करीब सात हजार विवि शिक्षक और करीब 33 हजार शिक्षकेतर कर्मचारी हैं.

Exit mobile version