Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BSEB: आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी, यहाँ देखें

बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किये हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 40 दिनों के भीतर जारी कर बोर्ड ने अपना ही पिछला 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2019 में रिजल्ट 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किये थे. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थीं.

आनंद किशोर ने तैयार किया था नये कंप्यूटर प्रपत्र : नये कंप्यूटर प्रपत्र को खुद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तैयार किया, जो स्वयं आइआइटी कानपुर के टॉपरों में रहे हैं. आधुनिक तकनीक एवं परीक्षा प्रणाली में सभी सुधारों एवं मॉर्डन टेक्नोलॉजी के आधार पर 12 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 25 दिनों के अंदर प्रकाशित किया, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है. 24 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 समाप्त हुई तथा 24 फरवरी तक सभी शिक्षक, परीक्षा केद्रों के केंद्राधीक्षक एवं अन्य कर्मी परीक्षा कार्यों में व्यस्त रहें. इसके बाद 26 फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ. लगभग 73 लाख कॉपियों ए‌वं 73 लाख ओएमआर शीट की जांच करते हुए रिकार्ड 25 दिनों के अंदर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल घोषित कर दिया. 2019 में मात्र 28 दिनों के अंदर रिजल्ट तैयार कर दिया गया था.

रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट्स www.onlinebseb.in एवं www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

Exit mobile version