Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित, जानिये कब से होगा एग्जाम

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षा जहां 14 फरवरी से 25 फरवरी तक ली जायेगी वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक आयोजित होगी.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है कि अभी तक वर्टिकल साइज में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर  पुस्तिका होती थी. अब उसे हॉरिजेंटल साइज में डिजाइन किया जा रहा है. कंपार्टमेंटल के साथ 2017 की परीक्षा भी बदले हुए उत्तर पुस्तिका पर होगी. बोर्ड के मुताबिक हॉरिजेंटल साइज में बार कोडिंग और उत्तर पुस्तिका के स्कैनिंग में काफी सुविधा होती है.

Exit mobile version