Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड: इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन आज से, जानिए अंतिम तिथि

बिहार के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी. स्टूडेंट्स वेबसाइट http://ofssbihar.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 28 जून तक एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. इस बार बिहार के 3564 प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में एडमिशन होना है.

स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 या अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. विद्यालय या कॉलेज में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा. एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा. स्टूडेंट्स विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें, क्योंकि ओएफएसस के माध्यम से फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के बाद वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माने जायेंगे तथा एडमिशन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जायेगा.

Exit mobile version