Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जा रहा जागरूक

इसुआपुर: दहेज प्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा जिला लोक शिक्षा समिति सारण के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत एवं नृत्य के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

सोमवार को इसुआपुर प्रखंड में शारदा सिन्हा कला जत्था टीम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया. टीम के सदस्यों द्वारा मध्य विद्यालय आता नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुमहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर सहित इसुआपुर बाजार के सार्वजनिक स्थान पर नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत प्रस्तुत किया गया.

दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को सचेत करते हुए इससे होने वाले नुकसान को बताया गया. इस दौरान कला जत्था की टीम ने दहेज लेने वाली शादी में जाने पर बाराती-शराती, बैंड-बाजा, पुरोहित पर की जाने वाली कार्यवाही को भी बताया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से इसुआपुर प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार, डटरा पंचायत के प्रेरक सुरेश गिरी, आता नगर के प्रेरक प्रियंका प्रकाश मौजूद रहे.

Exit mobile version