Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ऑफलाइन एवम् ऑनलाइन दोनों तरह से चलेंगी बी एड की कक्षाएं

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को कुलपति डॉ फारुक अली ने सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक की.

बैठक में प्राचार्यों ने 4 दिसंबर से बीएड द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के प्रारंभ होने की सूचना दी. कुलपति ने सभी प्राचार्यों से कक्षा की रूटीन देने को कहा. बैठक में प्राचार्यों ने एम एड की पढ़ाई की भी मांग की. क्योंकि एम एड नहीं होने से विद्यार्थियों में बी एड में उतना रुचि नहीं रहती है.

कुलपति ने कहा कि बी एड और एम एड के लिए सलाहकार समिति बनाकर उसको लागू करेंगे. महत्वपूर्ण कोर्स को चिन्हित
करने के लिए समिति बनाकर दें. बीएड प्रथम वर्ष की कक्षाएं यथाशीघ्र प्रारंभ होंगी. कक्षाएं ऑफ लाइन एवम् ऑनलाइन दोनों होंगी.

बैठक में महाविद्यालय निरीक्षक साइंस डॉक्टर ए के झा, डॉ आर पी श्रीवास्तव, प्रो अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी प्रो हरीश चंद, डॉ अवधेश, शिशिर कुमार, अभिजीत कुमार, इंद्रमणि तिवारी आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version