Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू के शोधार्थी बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत करेंगे अपना शोध-पत्र

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से शोध-कार्य कर रहे शोधार्थी विकाश कुमार एवं राजु कुमार पाण्डेय का चयन भारतीय समाज विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु हुआ है. यह सेमिनार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बेंगलुरु में दिनांक 17 से 21 जनवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा.

इस सेमिनार में शोधार्थी विकाश कुमार द्वारा भारत-रुस सम्बन्धों पर पाकिस्तान के प्रभाव का एक अध्ययन विषय पर तथा शोधार्थी राजु कुमार पाण्डेय द्वारा भारत में जिला सरकार की संकल्पना और सम्भावनाएं एक राजनीतिक विश्लेषण विषय पर अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इस सेमिनार में अपने शोधपत्र प्रस्तुति की अनुमति मिलने पर दोनों शोधकर्ताओं ने अपने-अपने शोधपर्वेक्षकों डॉ शकील अहमद अता तथा डॉ आनन्द भूषण सिंह के साथ-साथ अपने विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक, जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रो डॉअनिल कुमार सिंह एवं अध्यापक डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ संजय पाठक, डॉ० विकास चौहान, डॉ रूचि त्रिपाठी, नीरज कुमार, गौरव कु० सिंह आदि अध्यापको एवं साथी शोधार्थियों के साथ-साथ भारतीय समाज विज्ञान अकादमी का आभार प्रकट किया हैं.

Exit mobile version