Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बीएड: फी में बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र हुए गोलबंद

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्धता छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड छात्राध्यापकों द्वारा बीएड सत्र 2017-19 फी में बढ़ोतरी के खिलाफ एकजुटता हेतु राजेंद्र सरोवर छपरा में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों जिलों से लगभग 12 सौ छात्र सहभागिता दर्ज की और इस बैठक में सभी कॉलेज से दस दस प्रतिनिधित्वकर्ता का एक समूह बनाया गया.

बैठक मे आंदोलन हेतु रणनीति बनाई गई और बीएड कॉलेज के सभी छात्राध्यापकों द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए अपील की गई. बैठक में छात्रों ने कहा कि हम लोगों ने वर्ष 2017 में प्रवेश परीक्षा देकर 95 हजार शुल्क देखकर ही नामांकन लिया था, इस समय दो वर्ष के लिए 95 हजार निर्धारित था, जिसमें बीच में अचानक फी बढ़ना गलत है कोर्ट शुल्क भी बढ़ा रही है तो अगले सत्र में लागू होना चाहिए. जिसका विरोध हर स्तर पर किया जाएगा.

बैठक में मुख्य रुप से जनार्दन यादव, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद यादव, विजय कुमार, सागर कुमार, विकी कुमार, श्याम कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनूप कुमार ओझा, सृष्टि कुमारी, सेफाली श्रेया, राजू शर्मा, प्रिया कुमारी, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुषमा रानी, बेबी कुमारी, पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, मेघा कुमारी, मेनका कुमारी, सोनी सिंह, विवेक कुमार, टुनटुन गुप्ता, विजय गुप्ता, अंकित सिंह, धनंजय कुमार, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version