Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CBSE 10th की तैयारी के लिए AVANTI ने शुरू किया AIATS टेस्ट सीरीज, ऐसे करायें रजिस्ट्रेशन

Chhapra: CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए Avati Learning Centre द्वारा ऑल इंडिया Avanti टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. इसके तहत टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेकर देशभर के छात्र CBSE 10वीं की तैयारी कर सकते हैं.
छात्र टेस्ट सीरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.
इसके तहत छपरा के अवंती क्लासेस में भी टेस्ट सीरीज आयोजित किया जाएगा. जिसमें सारण के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को धार दे सकते हैं. टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. टेस्ट सीरीज के लिएछात्र रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.इस सीरीज के जरिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कराई जाएगी. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी. साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी काफी बेहतर तरीके से हो सकेगी

Avanti द्वारा AIATS सीरीज को देश भर के 80 शहरों में लॉन्च किया गया है. जिसका मकसद दसवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परसेंटेज अंक लाने का है.

ये है प्रारूप
इस टेस्ट में सीरीज 8 फुल सिलेबस टेस्ट मैथ्स और साइंस, 6 फुल सिलेबस स्टेट सोशल स्टडीज और इंग्लिश साथ ही मैथ और साइंस के विभिन्न टॉपिक्स पर 8 पार्ट टेस्ट आयोजित किये जायेंगे.
25 अगस्त से होगा शुरू
अवंती क्लासेस छपरा के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि यह टेस्ट सीरीज छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. 25 अगस्त से पहला पार्ट टेस्ट शुरू हो जाएगा. वहीं फुल टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होगा.
Exit mobile version