Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक के 10768 पदों पर यहां हो रही भर्ती, बिहार-झारखंड के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक अध्यापक के 10,768 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए सहायक अध्यापक परीक्षा-2018 का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे. अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जायेंगे. विस्तृत विज्ञापन 15 मार्च को जारी होगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन और नियुक्ति से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. इसे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से 16 अप्रैल 2018 तक चलेगी.

पद नाम : सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी)
कुल पद : 10,768 LT (Licentiates Teacher) Grade Assistant Teacher
महिला : 5404
पुरुष : 5364
वेतन : चयनित अभ्यर्थियों को मिल सकता है अधिकतम 34800 रुपये का वेतन.

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त हो. साथ ही बीएड होना चाहिए. कंप्यूटर साइंस टीचर के लिए कंप्यूटर साइंस में बीई / बीटेक या बीसीए की डिग्री जरूरी.
आयु सीमा : 1 जुलाई, 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.

आवेदन प्रक्रिया : विस्तृत विज्ञापन और आनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग-इन करना होगा. यहां 15 मार्च से सभी सूचनाएं मौजूद रहेंगी. आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी, जो 16 अप्रैल तक चलेगी. आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार फार्म भर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 15 मार्च, 2018
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल, 2018
आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल, 2018
वेबसाइट : uppsc.up.nic.in

जरूरी सूचना : ऑनलाइन आवेदन/नियुक्ति/परीक्षा केंद्र / परीक्षा शुल्क और अन्य जानकारियां 15 मार्च से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होंगी.

Exit mobile version