Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति को लेकर बढ़ी आवेदन की तिथि

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बनने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने विज्ञापन संख्या 4/2022 के तहत प्रधानाध्यापक के पदों पर भरे जाने वाले आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई 2022 कर दी गई है. इससे फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी. तिथि विस्तार की जारी अधिसूचना को लेकर पत्र में कहा गया है कि प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञप्ति संख्या 4/ 2022 की अंतिम तिथि को 2 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है. वहीं अभ्यार्थी भरे गए फॉर्म में 9 मई 2022 तक सुधार कर सकते हैं. इसके लिए 3 मई से 9 मई तक वेबसाइट खुली रहेगी.teac

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की बहाली को लेकर 30 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके तहत 22 अप्रैल तक अभ्यार्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे. इसी बीच विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार एवं विभाग से मांग पत्र देकर शिक्षण अनुभव, डीपीई प्रमाण पत्र प्रशिक्षित शिक्षक सहित कई अन्य मुद्दों पर अधिसूचना में सुधार किया गया. निर्धारित तिथि के बीच में किए गए इस सुधार से अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हुई है. वही सुधार को लेकर जारी पत्र के बाद आवेदन भरने की तिथि अल्प समय हो गई उक्त स्थिति को देखते हुए तिथि का विस्तार 2 मई तक किया गया है. जिससे हजारों शिक्षकों को आवेदन करने का मौका मिलेगा.

Exit mobile version