Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उच्च विद्यालय में बनेगा एंटी ड्रग्स क्लब

छपरा: उच्च विद्यालय में पढने वाले सभी बच्चों के लिए अब बैंक खाता और आधार कार्ड का होना आवश्यक है. बिना आधार कार्ड और बैंक खाता के विद्यालय के छात्रों को लाभ मिलने में कठिनाई होगी.

बैठक को संबोधित करते डीपीओ अवधेश बिहारी

मंगलवार को जिला स्कूल सभागार में आयोजित बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्र किशोर यादव ने कहा कि विद्यालय में पढने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड और बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं. सरकार द्वारा मिलने वाली सभी प्रोत्साहन राशि अब सीधे छात्रों के खाता में जायेगी.

अगर किसी छात्र का बैंक खाता नही होता है तो उस छात्र को काफी परेशानी हो सकती है. वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) अवधेश बिहारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना करनी है जिससे कि छात्रों को नशा के बारे में जानकारी मिल सकें उन्हें यह पता चले की नशा सेहत के लिए हानिकारक होता है. साथ ही एंटी ड्रग्स क्लब की स्थापना की जाये जिसमे कक्षा 9 से कक्षा 12 के बच्चे शामिल होगें. क्लब के बच्चों द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूकता फैलाया जायेगा.

बैठक में प्रेम किशोर सिंह, जय प्रकाश राय, विनेश सिंह, सुनील कुमार सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य शामिल थे.

Exit mobile version