Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

10 महीने बाद आज से खुलेंगे बिहार के सभी शिक्षण संस्थान

Chhapra:  कोरोना महामारी के कारण विगत 10 महीनों से बंद शिक्षण संस्थान आज से खुल जायेंगे.

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 14 मार्च 2020 से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद थे. बच्चों की पढाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही थी. इस दौरान स्कूल और कोचिंग संचालक आर्थिक संकट से भी जूझ रहे थे. हालांकि सरकार ने अब शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश तो दे दिया है.

सभी संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव के स्वास्थ्य मंत्रालय के एसओपी का पालन करना होगा. जैसे मास्क, दो गज की दूरी और हांथों की सफाई जैसे निर्देशों का पालन करना होगा.

साथ ही स्कूल में प्रति दिन केवन 50 प्रतिशत उपस्थित होगी. इसका मतलब की अगर किसी कक्षा में 30 बच्चे है तो सोमवार को 15 आयेंगे और मंगलवार को 15. स्कूल और कोचिंग संचालकों को सेनेटाईजेशन कराना होगा. जिससे की बीमारी के खतरे से बच्चों को बचाया जा सके.        

Exit mobile version