Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

15 जुलाई के आस-पास दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरु हो जाएगी प्रवेश प्रकिया

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय 15 जुलाई के आस-पास अपना दाखिला प्रक्रिया शुरु करने जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति पीसी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय 15 जुलाई के आसपास प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। जोशी ने कहा कि सभी बोर्डों (राज्य और सीबीएसई) के छात्रों को समान महत्व दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन किया : पोखरियाल

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देता रहा है। वही नियम इस वर्ष भी जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया तो 15 जुलाई से शुरु हो जाएगी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है और सत्र भी पिछले वर्ष के मुकाबले देरी से शुरु हो सकता है।

Exit mobile version