इसुआपुर: नामांकन पखवाड़ा में प्रखंड के 3525 अनामांकित बच्चों का हुआ नामांकन

इसुआपुर: नामांकन पखवाड़ा में प्रखंड के 3525 अनामांकित बच्चों का हुआ नामांकन

इसुआपुर: प्रखंड क्षेत्र के 96 विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा के दौरान 3525 अनामांकित बच्चों का नामांकन किया गया. नामांकन पखवाड़ा को लेकर जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा चलाया गया. एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाये गए इस नामांकन पखवाड़ा में विद्यालय के शिक्षकों एवं टोला सेवक तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवकों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण कर अनामांकित बच्चों का विद्यालयों में उम्र के अनुसार नामांकन किया गया.

चार कैटगरी में होना था सर्वेक्षण
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस नामांकन पखवाड़ा में वैसे सभी बच्चों का नामांकन किया जाना था जो अनामांकित थे. इसके लिए चार कैटगरी निर्धारित थी जिसमे लॉकडाउन अवधि के दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले, राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले, पोषक क्षेत्र के ही अनामांकित बच्चें तथा छिजित बच्चें शामिल थे.

प्रखंड में इतने बच्चों का हुआ नामांकन
श्री कुमार ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले 271, सूबे के विभिन्न जिलों से आने वाले 192 एवं पोषक क्षेत्र से आने वाले 3062 अनामांकित सहित कुल 3525 बच्चों का नामांकन विद्यालयों में किया गया. जिसमे 5 दिव्यांग बच्चें भी शामिल है.

नामांकन पखवाड़ा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों के प्रति बीइओ अशोक कुमार सिंह, बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रंजीत रंजन सिंह, वीरेंद्र साह, दिलीप कुमार, संतोष सिंह, सुषमा कुमारी, रेयाज अहमद ने आभार जताया है. कोरोना त्रासदी ने भी शिक्षकों ने तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया इसके लिए वह बधाई के पात्र है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें