Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों छात्र

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रविवार को एस.डी.एस. पब्लिक स्कूल परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

मालूम हो कि विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना को जागृत करने के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करता है. प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा, इसी दिन राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में वीक्षण कार्य एवं व्यवस्था में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अपराजिता सिंह, अंकित कुमार सिंह, जिला एस.एफ.डी प्रमुख सन्नी सिंह, नगर सहमंत्री रश्मि सिंह, प्रकाश राज, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, मोहित कुमार सिंह, राजा बाबू, रविशंकर चौबे, सुष्मिता कुमारी, ललिता यादव, प्रिया सागर, हर्षाली कुमारी, अंबिका सिंह, पूजा रावत, अमृता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, प्रकाश बादल, सचिन चौरसिया उपस्थित थे.

Exit mobile version