Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

Baniyapur: लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में परीक्षा शुल्क में छात्रों से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ की टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क 490 रुपए की जगह 2100 रुपए वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.
ज्ञापन में विकास शुल्क के नाम पर हो रहे अवैध वसूली एवं अनियमित वर्ग संचालन, छात्र छात्राओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं.

नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के सचिव के इशारे पर महाविद्यालय का विकास सिर्फ सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. जबकि धरातल पर कुछ नही है. महाविद्यालय के छात्रो को भ्रमित किया जा रहा है. विगत 5 साल से विकास शुल्क के नाम पर अवैध रुपये की वसूली किया जा रहा है. लेकिन आज तक महाविद्यालय में शौचालय भी नही बना है और पेयजल का सुविधा उपलब्ध नही है.

इस मौके पर विशाल कुमार, रंजन, आफताब आदि छात्र शामिल थे.

Exit mobile version