Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लंबित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति मिलने पर ABVP ने जताई ख़ुशी

Chhapra: विश्वविद्यालय में कई वर्षों से लंबित परीक्षा संचालन करने हेतु बिहार सरकार से अनुमति मिलने की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. परिषद कार्यकर्ता अपने कार्यालय से अबीर गुलाल के साथ नगाड़ा बजाते हुए नगरपालिका चौक पहुंचे और वहां लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नवलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सीट से अधिक नामांकन होने के कारण सत्र 2013 से लगातार परीक्षाएं लंबित थी, विद्यार्थी परिषद लगातार राज्यपाल सह कुलाधिपति, केंद्रीय मंत्री, सांसद, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराती रही है. जिनके सामूहिक प्रयास के कारण इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है.

वही विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित करने की मांग की ताकि छात्रों का भविष्य बार्बाद ना हो.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश रंजन, अखिलेश मांझी, सुमित कुमार, समीर सिंह, विशाल सिंह, चरण दास, दिवाकर सिंह, धनंजय, नीरज, अश्विनी, अंकुर श्रीवास्तव, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version