Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर के अभिषेक ने GATE एग्जाम में 66वां रैंक प्राप्त कर लहराया परचम

Chhapra: जिले के सोनपुर प्रखंड के नौडीहाँ निवासी अभिषेक कुमार ने GATE की परीक्षा में 66वां रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. इसी वर्ष 04 फरवरी को देश भर में आयोजित गेट (ग्रेजुएट एप्टीटुड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें अभिषेक ने मेटलर्जिकल स्ट्रीम से देशभर में 66 वां रैंक हासिल किया है.

इस सफलता के बाद अभिषेक ने कहा कि वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं. जिन्होंने उनके लिए हरसंभव माहौल, शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ मोटिवेशन और कभी हार ना मानने की सिख देते रहें. अभिषेक ने बताया कि बिना फैमिली सपोर्ट के ये सब मुमकिन न होता, उनका विश्वास ही हमे पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

पिता सुनील कुमार सिंह और माता शीला सिंह का कहना है की बचपन से ही कुछ कर दिखाने की चाहत ने अभिषेक को यहाँ तक पहुंचाया और अब वो NIT से एक ब्रांड इंजीनियर बनके निकलेगा. बस जरुरत होती है सही समय पर पढ़ाई का अलख जगाना.

अभिषेक ने अपनी शुरुआती शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय सोनपुर से की. फिलहाल NIT श्रीनगर के अंतिम वर्ष के छात्र है. वह इस बात से बेहद उत्साहित है कि अब उन्हें इस रैंक में सारे PSUs से इंटरव्यू कॉल आएंगे साथ ही साथ आईआईटी मुंबई, खड़गपुर, दिल्ली जैसे देश के तमाम प्रीमियम इंस्टिट्यूट से एम.टेक करने का मौका मिलेगा. निश्चित ही वे इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओ के लिए एक प्रेरणाश्रोत के रूप में उभर के आये हैं.

Exit mobile version