Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के ABC ट्यूटोरियल, JD पब्लिक स्कूल और टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुआ ऑनलाइन क्लास

Chhapra: छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित ABC Tutorial में 12वीं की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास शुरु कर दिया गया है. एबीसी ट्यूटोरियल के निदेशक पीबी सिंह ने बताया कि 12वीं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था कर ली गई है और छात्रों को ऑनलाइन क्लास दिया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए विशेष तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिवेलप कराया गया है. जिसके तहत छात्र ऑनलाइन जुड़ पा रहे हैं और 12वीं सीबीएसई और बिहार बोर्ड की पढ़ाई हो पा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा हो सके इसलिए सभी शिक्षक हर रोज ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं.

JD पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पढ़ाई
वहीं दूसरी तरफ छपरा के जीडी पब्लिक स्कूल में भी दसवीं तक की पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया है. सोमवार से ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी गई. बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाया जा रहा है. हर रोज उन्हें टास्क भी दिया जा रहा है. यही नहीं स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक छात्र की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. हर रोज ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से 3 से 4 घंटे क्लास चलाए जा रहे हैं.

JD टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू
दाउदपुर के बंगरा स्थित जनार्दन सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में भी प्रशिक्षणार्थियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. निदेशक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद हर सबसे ज्यादा पढ़ाई प्रभावित हुआ है. ऐसे में टीचर्स ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उन्हें पढ़ाया जा रहा है.जितने भी प्रशिक्षणार्थी हैं उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़कर ट्रेनिंग दी जा रही है. कॉलेज के इस मुहिम से सभी प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन जुड़कर ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Exit mobile version