Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से वार्ता कर कहा कि स्नातक 2020 -23 सत्र के द्वितीय वर्ष के अंक पत्र में भारी गड़बड़ी एवं स्नातक सत्र 2020-23 के भरे जा रहे परीक्षा फार्म में स्नातक खंड 1 का कई विद्यार्थियों का अंक पत्र हार्ड कॉपी में मिल ही नहीं है जिससे कि विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण कई विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित भी रह जाएंगे।
स्नातक 2020-23 के तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म भरने में काफी परेशानियों का सामना विद्यार्थियों करना पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने समस्याओं को समाधान करने के लिए कुलपति को कहा है।
स्नातक खंड 1 और स्नातक खंड 2 का अंक पत्र को जब तक विद्यार्थियों को ठीक ढंग से मुहैया नहीं कराया जाता, तो फिर विद्यार्थी स्नातक खंड तृतीय का फॉर्म कैसे भर पाएंगे।
संगठन को सदस्यों ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान अभिलंब नहीं कराया गया तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। प्रतिनिधिमंडल में नीरज यादव, राजन सिंह, रजनीकांत सिंह, अर्पित कुमार शामिल थे।