Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

13 जून से होगी नौवीं कक्षा की परीक्षा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित की जाने वाली 9वीं कक्षा की परीक्षा आगामी 13 जून से प्रारम्भ होगी.इस परीक्षा में कुल 14 लाख 32 हजार 964 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

10 वीं बोर्ड के तर्ज पर होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस सन्दर्भ में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि छात्रों की संख्या अधिक होने और परीक्षा केंद्र कम होने के कारण दो पालियों में एक ही विषय की परीक्षा ली जाएगी.परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र का अलग-अलग सेट होगा.

13 जून से 18 जून तक होने वाली परीक्षा सभी प्रखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित होंगे जिसके लिए सोलह सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा का शिड्यूल:

13जून-अंग्रेजी

14 जून-गणित

15 जून-सामाजिक विज्ञान

16 जून-विज्ञान

17 जून-मातृभाषा

18 जून-द्वितीय मातृभाषा

पहली पाली:-10 बजे से 12:15 बजे तक
दूसरी पाली:- 2 बजे से 4:15 बजे तक

Exit mobile version