Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CPS में 25वें बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान  कांग्रेस ज़िला के तकरीबन 60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो VC, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, राजा जी राजेश, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट, CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह और दिल्ली से आए वज्ञानिक डॉक्टर. रत्नेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया.

अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने का काम करती है. इन प्रतिभागियों का उपयोग भविष्य में राष्ट्रीय हित में होता है.

प्रतियोगिता में विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया.

प्रतियोगिता के बाद 10 का प्रोजेक्ट सलेक्ट किया गया जो निम्न है:-

अनिमेश- CCS
रंजन्या- CCS
श्रेया सत्संगी- CCS
अभिराज- बी सेमनारी
तनु प्रिया- CPS
स्नेहा- BKKG
अनिकेत कुमार- नैनी
शुभम कुमार- बी सेमिनरी
कुमारी श्रेया- एकमा
अनुप्रिय- दाउदपुर.

धन्यवाद ज्ञापन ज़िला समन्यवक मनोज कुमार ने किया.

Exit mobile version