राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सारण के 2 शिक्षकों का हुआ चयन 

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सारण के 2 शिक्षकों का हुआ चयन 

Chhapra: शिक्षक दिवस के मौके पर आगामी 5 सितंबर को सारण के 2 शिक्षकों को बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार भर से 20 शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसमें सारण से एकमा और नगरा के सरकारी स्कूल के एक एक शिक्षक चयनित हुए हैं. इन दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर को पटना में शिक्षक दिवस के मौके मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिले से 2 शिक्षकों के चयन होने के बाद जिले भर के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.

एकमा व नगरा के एक एक शिक्षक का चयन
जिन शिक्षकों का राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, उसमें सारण के नगरा स्थित बीबी राम प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक नसीम अख्तर और एकमा के तेसुआर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक शशिभूषण साही का चयन हुआ है. चयन होने के बाद इन दोनों शिक्षकों को जिलेभर से बधाइयां मिल रही हैं इन दोनों शिक्षकों ने पिछले 1 साल में सारण में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अपना अहम योगदान दिया है. जिसके बाद इनका चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ.

शिक्षा क्षेत्र में सुधार में अहम योगदान 
नगरा के बीवी राम हाई स्कूल के शिक्षक नसीम अख्तर पिछले कई सालों से सारण में सरकारी स्कूल के शिक्षा में काफी अहम योगदान दिया है. नसीम अख्तर द्वारा जिले में सुपर थर्टी बैच का भी संचालन किया जाता है. जहां बच्चे इंटर मैट्रिक की तैयारी करते हैं. इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भी नसीम अख्तर में छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर रिजल्ट दिया है. सारण में शिक्षा परियोजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, उन्नयन सारण आदि योजनाओं में नसीम अख्तर में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. वही एकमा के शिक्षक शशि भूषण शाही ने भी छात्रों को बेहतर और शिक्षा के सुधार में काफी बेहतरीन प्रयास किए हैं. राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने के बाद दोनों शिक्षकों को खूब बधाइयां मिल रही हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें