छपरा: जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले प्रधानाध्यापकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 दिसम्बर तक विस्तारित कर दी है. विदित हो कि पहले यह तिथि 10 अक्टूबर को ही समाप्त हो गयी थी.
प्रधानाध्यापकों के आवेदन पर बोर्ड ने तिथि विस्तारित करते हुए निर्देश दिया है कि शारीरिक अनुदेशकों को भी सूची में स्थान देते हुए शिक्षकों के कॉलम में फिजिकल अवश्य अंकित करें. 24 दिसम्बर के बाद किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही होगी.
A valid URL was not provided.