इतिहास के पन्नों में आज (16 जून) का दिन | Today in History

इतिहास के पन्नों में आज (16 जून) का दिन | Today in History

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज (16 जून) के इतिहास को जानते है.

आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास का निधन 16 जून 1925 को हुआ था.बैरिस्टर के तौर पर उन्होंने अपना पहला मुकदमा 1908 के अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव करते हुए लड़ा था.वे कलकत्ता के मेयर भी रहे. उन्होंने स्वराज पार्टी की स्थापना की थी. 

प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता हेमंत कुमार मुखोपाध्याय ने हेमन्त कुमार के नाम से हिंदी फिल्मों में अनेक गीत गाए थे. उनका जन्म 16 जून 1920 को वाराणसी में हुआ था. उनका परिवार पश्चिम बंगाल के बहारू गांव से संबंध रखता था. बीसवीं सदी के शुरुआती दिनों में ही उनका परिवार कोलकाता आकर बस गया. अपने मित्र सुभाष मुखोपाध्याय के प्रभाव में आकर हेमंत कुमार ने 1933 में ऑल इंडिया रेडियो के लिए अपना पहला गीत रिकॉर्ड करवाया था.

1606 – सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का निधन हुआ था.
1815 – नेपोलियन ने नीदरलैंड में लिग्नी की लड़ाई में प्रूसिया को पराजित किया. 1
1824 – ब्रिटेन में जानवरों की क्रूरता की रोकथाम के लिए रॉयल सोसाइटी की स्थापना की गई.
1858 – प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई. 1
1911 – IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था.
1915 – ब्रिटिश महिला संस्थान की स्थापना हुई।
1963 – 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला थीं.
2007 – सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं.

निधन
1925 – स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास का निधन
1999- राजनीतिज्ञ सी एस वेंकटाचारी का निधन

जन्म 
1920 – बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक हेमंत कुमार का जन्म
1936 – कवि अख़लाक़ मुहम्मद ख़ान का जन्म

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें