इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.
1922: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. छाया में मापा गया यह तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) था.
1947: भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने 40 लाख हिंदूओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.
2002: इस्रायल ने फिलिस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.
1973: भारतीय अभिनेत्री महिमा चौधरी का जन्म हुआ.
1929: लाहौर जेल में भूख हड़ताल के 63 दिनों के बाद जतिन दास की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज ऐसे पढ़ें, जानिए आसान ट्रिक