इतिहास के पन्नों में आज (13 सितंबर) का दिन | Today in History

इतिहास के पन्नों में आज (13 सितंबर) का दिन | Today in History

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

 

1922: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. छाया में मापा गया यह तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) था.

1947: भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने 40 लाख हिंदूओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.

2002: इस्रायल ने फिलिस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.

1973: भारतीय अभिनेत्री महिमा चौधरी का जन्म हुआ.

1929: लाहौर जेल में भूख हड़ताल के 63 दिनों के बाद जतिन दास की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज ऐसे पढ़ें, जानिए आसान ट्रिक

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें