Today in History: 10 फ़रवरी की महत्वपूर्ण घटनाएँ

Today in History: 10 फ़रवरी की महत्वपूर्ण घटनाएँ

इतिहास के पन्नों में आज की तारीख यानी 10 फ़रवरी महत्व रखती है. 10 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1818: अंग्रेजों तथा मराठों के बीच तीसरा तथा अंतिम युद्ध रामपुर में लड़ा गया.
1846: ईस्‍ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच सोबराऊं की जंग शुरू हुई.
1921: महात्मा गांधी जी ने काशी विद्यापीठ का उद्घाटन किया.
 1921: ड्यूक आफ़ कनॉट नेइंडिया गेट की नींव रखी.
1931: नयी दिल्ली भारत की राजधानी बनी.
1979: ईटानगर को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी बनाया गया.
 1981: खगोलविद राय पेंथर द्वारामें धूमकेतु की खोज.
1991: मुक्केबाजी की दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी रहे माइक टाइसन को आज ही के दिन बलात्कार का दोषी पाया गया था. अदालत ने उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी.
1996: आईबीएम के सुपर कंप्‍यूटर डीब ब्‍लू ने शतरंज में वर्ल्‍ड चैम्पियन मैरी कास्‍परोव को पहली बार हराया था.
2009: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

जन्म

1847: बांग्‍ला कवि लेखक नवीनचंद्र सेन का जन्‍म हुआ था.
1970: मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास का जन्म हुआ.
1847: बांग्‍ला कवि लेखक नवीनचंद्र सेन का जन्‍म हुआ था.
बलात्कार का दोषी पाया गया था. अदालत ने उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी.

निधन

1692: कलकत्ता के संस्थापक जॉब चारनॉक का कलकत्ता में निधन.

1984: सोवियत राष्ट्रपति यूरी आंद्रोपोव का देहांत.

 

इस सेक्शन में हम आपतक इतिहास में हुई तमाम घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे. 

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें