आर.सी.सी. बाॅक्स के लंचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाॅक के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

आर.सी.सी. बाॅक्स के लंचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाॅक के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी,30 नवम्बर, 2024ः रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के युसुफपुर-गाजीपुर खण्ड के मध्य ब्रिज संख्या- 72ए, 57ए, 62एफ, 64बी, 66बी, 71बी एवं 44ए के रिप्लेसमेंट हेतु आर.सी.सी. बाॅक्स के लंचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत रहेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– नई दिल्ली से 02 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– छपरा से 03 एवं 05 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– बलिया से 03 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 03 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– सूरत से 02 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 02 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें