Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोमवारी, शिवरात्रि तथा प्रदोष का पावन योग शुभ फलदायी

छपरा: सावन की दूसरी सोमवारी इस बार शिव भक्तों के लिए खास दिन है. कई वर्षो बाद ऐसा संयोग आया है जब सोमवारी के दिन ही शिवरात्रि है.

छपरा टुडे से बातचीत में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी ने बताया कि इस सोमवार शिवभक्तो पर भगवान भोले शंकर की आपार कृपा होने वाली है. काफी वर्षो बाद ऐसा संयोग आने वाला है जब सोमवारी के दिन शिवरात्रि है.

इस दिन त्रि-तिथि स्पर्शा योग है. जब त्रयोदशी को स्पर्श कर रही चतुर्दशी तिथि है. साथ ही इसी दिन रात में अमावस्या का आगमन भी हो रहा है. इस कारण इस तिथि के आगमन का विशेष महत्व है.

इस तिथि को भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करने वाले सभी भक्तों के लिए अत्यन्त पुण्य फलदायी है. उन्होंने बताया है कि यह सोमवारी सभी भक्तों को उपवास रखना चाहिए. भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करनी चाहिए तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. एक ही दिन सोमवारी, शिवरात्रि तथा प्रदोष तीनों पावन योग है.

Exit mobile version