श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू, तीर्थयात्री बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से रवाना

श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू, तीर्थयात्री बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से रवाना

श्रीनगर, 3 जुलाई (हि.स.)। वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार को कश्मीर घाटी से शुरू हो गई जिसमें तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर रवाना हुआ। श्री अमरनाथ जी की गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग है।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा सुबह-सुबह दो रास्तों से शुरू हुई पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग। अधिकारियों ने कहा कि पुरुष, महिला और साधुओं सहित तीर्थयात्रियों के जत्थे सुबह होते ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के नुनवान आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में बालटाल आधार शिविर से रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित आधार शिविरों से जत्थों को रवाना किए जाने के दौरान पूरा वातावरण ‘बम बम बोले’ के नारों से गूंज उठा।

बुधवार 2 जुलाई, 2025 को 5,892 यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्रा बेस कैंप से लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। दोपहर में तीर्थयात्री कश्मीर घाटी पहुंचे और प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। तीर्थयात्री श्री अमरनाथ जी के पवित्र गुफा मंदिर पहुंचने पर प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे।

यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हवाई निगरानी भी की जाएगी। 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें