श्रद्धा और भक्ति का पर्व सावन इस साल हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पिछले 72 सालों में पहली बार सावन सोमवार के दिन प्रारंभ होकर सोमवार को ही संपन्न होगा। यही नहीं, इस दौरान सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं, जो भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं।
सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस अवधि में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत रखते हैं। सावन के सोमवार को और भी विशेष माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन पवित्र दिनों में किए गए जलाभिषेक और पूजा-पाठ से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
72 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों दिन का ही सोमवार होना एक दुर्लभ संयोग है। आखिरी बार ऐसा 72 साल पहले हुआ था। इस विशेष अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना और उनका ध्यान लगाना अत्यंत फलदायी माना जाता है।
पांच सोमवार लाएंगे शुभ फल
सावन में पांच सोमवार पड़ना और भी शुभ संकेत माना जा रहा है। कि इस सावन में साधना करने और भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।
पांचों सोमवार की तिथियां
पहला सोमवार – 22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार – 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार – 05 अगस्त 2024
चौथा सोमवार – 12 अगस्त 2024
पांचवां सोमवार – 19 अगस्त 2024
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847