Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मनोकामनानाथ मंदिर से भेजी गयी मिट्टी

Chhapra: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए छपरा के बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला से मिट्टी भेजी गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, पुजारी महेश मिश्रा, प्राचार्य हरिओम त्रिपाठी ने मिट्टी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंपी है. जिनके द्वारा इसे अयोध्या पहुँचाया जायेगा.

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार के नेतृत्व इन दिनों विभिन्न मंदिरों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है.

मंदिर के संस्थापक अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को छपरा के सभी मंदिरों में भगवान राम नाम का कीर्तन और सभी सनातन धर्मावलंबी अपने घर में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ संकीर्तन करें और शाम में अपने घर पर दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का शिलान्यास होना तय बाई. जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा धार्मिक, पौराणिक मंदिरों से मिट्टी अयोध्या पहुंचाई जाएगी.

Exit mobile version