Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भगवान परशुराम की जयंती पर कोरोना से मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित आध्यात्मिक चेतना केंद्र में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई.

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित जनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की.

मौके पर सुन्दरकांड व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी किया गया. केंद्र के अध्यक्ष दिग्विजय पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहुर्त है जिसमे किया गया कार्य सदा मंगलकारी होता है. आज के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार, महा पराक्रमी व सत्य के रक्षक भगवान परशुराम जी का अवतार हुआ था.

वे शस्त्र व शास्त्र के महान ज्ञाता थे. उनकी जयंती पर हम सभी मानव पर आई सबसे बड़ी विपदा से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं.

मौके पर विवेक मिश्रा, सुमन मिश्रा, विजय पांडेय राधेश्याम गुप्ता प्रभाकर तिवारी सत्य प्रकाश तिवारी, शैलेंद्र साधु भी थे. वही देवरिया मे भगवान परशुराम की जयन्ती मनाई गई. उपस्थित जनो ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा भारत को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की. मौके पर अखिलेश्वर पांडेय, गोलू पांडेय, भोलू पांडेय, गोपेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, राजू पाठक भी थे.

Exit mobile version