गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, किया दान पुण्य

गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, किया दान पुण्य

—शाम को दशाश्वमेधघाट पर गंगा पूजन के साथ मां गंगा की होगी भव्य आरती

वाराणसी,05 जून (हि.स.)। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा पर गुरूवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में लाखों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी पुण्य सलिला गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। और दान पुण्य के बाद देवगुरू बृहस्पति और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। भोर लगभग चार बजे से दिन चढ़ने तक श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंचते रहे।

इस दौरान प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट, अस्सी, भैसासुर, खिड़किया घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ जुटी रही। इसमें शहरियों की तुलना में ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा रही। स्नानार्थियों के चलते गौदोलिया से दशाश्वमेधघाट तक मेले जैसा नजारा रहा। प्रशासन ने गंगा तट से लेकर बाबा विश्वनाथ दरबार तक सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम किए है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा की ओर जाने वाले मार्गो पर यातायात भी प्रतिबंधित किया गया है।

पुराणों के अनुसार मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में वृष लग्न में हुआ था। आज ही के दिन हजारों साल पहले स्वर्ग की नदी गंगा धरती पर आईं थी और पापों का नाश कर प्राणियों का उद्धार करने के उद्देश्य से धरती पर ही रह गईं। तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। गौरतलब हो कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान से दस प्रकार के पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

—मां गंगा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार एवं षोडशोपचार विधी से पूजन, दुग्धाभिषेक

गंगा दशहरा पर प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से किशोरी रमण दूबे ‘बाबू महाराज’ की अगुवाई में मां गंगा के प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार पूजन किया गया। बाबू महाराज के अनुसार गंगा दशहरा पर शाम को मां गंगा की भव्य महाआरती की जायेगी। गंगा सेवा निधि की ओर से सायंकाल दशाश्वमेधघाट पर भव्य गंगा दशहरा महोत्सव आयोजित किया गया है। मां भगवती के धरती पर अवतरण दिवस के पावन अवसर पर मां गंगा की वैदिक रीति रिवाज से पूजन,भव्य महाआरती के बाद घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सायंकाल 06 बजे से होगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें