Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक, कलश स्थापना के साथ शुरू हुई माँ की आराधना

Chhapra: शारदीय नवरात्र को लेकर लोग तैयारी में जुटे हैं. नवरात्र शनिवार 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. घरों में कलश स्थापना की जाएगी और भक्ति भाव से पूजा आराधना होगी.

मां दुर्गा की पूजा आराधना के लिए लोग देर शाम तक खरीदारी में जुटे रहे. पूजा को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिली. लॉकडाउन के बाद नवरात्रों से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में पूजा पाठ के सामानों की दुकान और स्टॉल सज चुके हैं. वही फलों की बिक्री भी बढ़ गई है. लोग देर शाम तक पूजा की तैयारियों में जुटे रहे.

छपरा शहर के सभी बाजारों में मां दुर्गा के पूजा आराधना से जुड़े सामानों की दुकानों पर खासा भीड़ देखने को मिली. हालांकि इस बार नवरात्र में प्रशासन के आदेशों के कारण और कोविड के मद्देनजर पूजा पंडालों की स्थापना नहीं होगी. जिसने पूजा घरों और मंदिरों में ही की जा सकेगी.

Exit mobile version