Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोक आस्था के पर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर नराव सूर्य मंदिर में हुई बैठक

Chhapra: लोक आस्था के पावन पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर मे होने वाले छठ व्रतियो को हर प्रकार की ससुविधा मुहैया कराने हेतु सूर्यमंदिर प्रबंधन समिति व सूर्य मन्दिर सेवा समिति की संयुक्त बैठक मंदिर परिसर मे हुई. बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर से तन-मन धन से सहयोग देने की बात कही.

इस अवसर पर सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों का बंटवारा किया गया. जल कुण्ड मे अधिक पानी होने के कारण सुरक्षा बार लगाने का निर्णय लिया गया तथा चारो तरफ ग्रामीण गोताखोर, स्वयंसेवक नराव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब के नेतृत्व मे तैनात करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. डॉ सुभाष राय एवं राजेश कुमार सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया.

निःशुल्क जूता-चप्पल रख रखाव केन्द्र का प्रधान कामख्या सिंह, मीडिया शिवजी सिह व राजेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता हेमंत कुमार सिंह व अमरजीत उर्फ लड्डु,मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्राकृतिक फूलो से सजावट का विभाग आकाश व रोहित को भंडारा विभाग शंभुनाथ सिह व विष्णु दास जी महाराज, सुरक्षा कुणाल कुमार सिह, राकेश सिह, मन्नु कुमार सिह, सोनु सिह सहित एक दर्जन सदस्यो को सौंपा गया.

निःशुल्क चाय व पेय जल केन्द्र का प्रभार मिथलेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारीयों व अन्य आगंतुक के ठहरने आदि की जिम्मेवारी गडखा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अभिनव गौतम उर्फ पुरनेन्दु सिह तथा तोरण द्वार निर्माण का प्रमुख बंटी कुमार सिंह को व सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पाईप लगाने व दर्जनो नलका लगाने का प्रभार कोठियां पंचायत के उप मुखिया बनाया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मरई बाबा एवं सवलिया तिवारी को सौपा गया गया.

Exit mobile version